• अब नए लुक में दिखाई देगा पिकनिक स्पॉट आबाड़ी
• पिकनिक स्पॉट आबाड़ी में लगने लगा पर्यटकों की भीड़
• पर्यटकों के सुविधा के लिए बने सामुदायिक शौचालय
• होने लगा वहाँ पर सुंदरीकरण
डाला, सोनभद्र। यदि आप 25 दिसम्बर या फिर नए साल पर कहीं पिकनिक मनाने को सोच रहे हैं तो आपके लिए बेहतरीन पिकनिक स्पॉट अबाड़ी हो सकता है। अब आपको पिकनिक स्पॉट अबाड़ी नए लुक में नजर आएगा। गुरमुरा से अबाड़ी मोड़ पर ही आपको बड़ा प्रवेश द्वार दिखेगा, जिसका नाम अटल द्वार होगा।

उसके बाद जब आप पिकनिक स्पॉट अबाड़ी पहुंचेंगे तो कई बदलाव देखने को मिलेंगे। बीच में कुछ अड़चनों के कारण निर्माण कार्य धीमा हो गया था। लेकिन शुलभ शौचालय से लेकर निर्माणाधीन दुकानें आपको दिखेंगे। आने वाले समय में झूला, पार्किंग स्टैंड से लेकर अन्य तमाम सुविधाएं होंगी ।
आपको बता दें कि सीएम योगी ने सोनभद्र को पर्यटन में विकसित करने के लिए कई बार कह चुके हैं और उसी दिशा में काम भी शुरू कर दिया है।

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए चाहे हवाईपट्टी का निर्माण कार्य हो या फिर इको पॉइंट पर सोनभद्र पर्यटन की झलक को लेकर मॉडल तैयार करने की बात हो । सभी काम युद्ध स्तर पर चल रहा है । कुल मिलाकर आप आने वाले समय में सोनभद्र में वे सारे लुफ्त उठा सकते हैं जिनके लिए आप बाहर पहाड़ों में घूमने जाते हैं। पर्यटकों का भीड़ पिकनिक स्पॉट अबाड़ी में लगना शुरू हो गया हैं।

