वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ धाम यात्रा के उपलक्ष्य में संस्कृति विभाग उ०प्र० द्वारा संस्कृति मंत्री के निर्देशन पर भजन संध्या की श्रृंखला के आयोजन का सोमवार को छठवां दिन रहा। भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन विशेश्वरगंज के महा मृत्युंजय मंदिर में कराया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में गायक प्रो० ज्ञानेश चंद्र पांडेय व अभिषेक कुमार गुप्ता और हारमोनियम पर शिवेश पांडेय, तबला वादक रामाशीष पाठक, की बोर्ड पर शेरू भाई, पैड पर अमन मौर्य का माल्यार्पण स्थानीय व्यापार संघ के प्रतीक गुप्ता द्वारा किया गया।

इस अवसर पर मंदिर जुड़े लोगों के साथ बड़ी संख्या भक्त जन भजनो के रस में डूबे रहे। प्रो० ज्ञानेश ने हे शिव शंकर भोलेनाथ… से प्रारंभ किया। फिर आगे रे मन जन्म पाए नर कीन्हा …, हे शिव पिता परमात्मा………., जिस दिन जुबान पे मेरी आये न शिव का नाम ….. जैसे कई भजनों से लोग भक्ति के रस में डूबे रहे। ” बम बम बोल रहा है काशी…..”से उन्होंने अपनी प्रस्तुति को विराम दिया।

भजन संध्या श्रृंखला के इस क्रम में केदार घाट के श्री गौरी केदार मंदिर में पंकज मिश्रा द्वारा भजन गायन की प्रस्तुति की गई। इनके साथ तबले पर पांडेय, वायलिन पर संजय मिश्रा एवं सहगायन में नेहा सिंह, सनी मिश्रा, सुधांशू पाण्डे, रविन्द्र शर्मा, शिवम शर्मा ने साथ दिया।
भजन गायन में सर्व प्रथम गणेश बंदना की प्रस्तुति हुई। इसके उपरांत शिव भजन जिनके बोल थे शंकर महादेव देव, शिव तांडव स्त्रोत। इसी क्रम में मेरा आपके कृपा से, रुद्रा षट्कम- नमो देवी काली आदि विभिन्न भजनो की प्रस्तुति हुई।

भजन संध्या का संयोजन प्रभारी क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र वाराणसी डॉ० सुभाष चन्द्र यादव के नेतृत्व में डॉ० हरेंद्र नारायण सिंह, श्री अतुल कुमार सिंह, श्री प्रदीप कुमार सहित आदि लोगो के द्वारा संपादित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित रहे।
