वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ धाम यात्रा के उपलक्ष्य संस्कृति विभाग उ०प्र० द्वारा संस्कृति मंत्री के निर्देशन में भजन संध्या की श्रृंखला के आयोजन क्रम में रविवार को भजन संध्या के पांचवे दिन काल भैरव मंदिर और श्री बटुक भैरव मंदिर कमच्छा में भव्य भजन संध्या के का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। काल भैरव मंदिर में व्यास जी मौर्य ने भजन प्रस्तुत किया और उनके साथ तबले पर हंस राज, बैंजो पर लक्ष्मण पांडे, पैड पर विकास ने संगत किया। वही कलाकारों का सम्मान मंदिर के मुख्य पुजारी नवीन गिरी द्वारा किया गया।

इस अवसर पर मंदिर से जुड़े लोगों के साथ बड़ी संख्या में भक्त जन भजनो के रस में डूबे रहे। व्यास जी ने हे भैरव बाबा तुम्हारी इच्छा से द्वार तुम्हारे आये हैं…. से प्रारंभ किया। फिर आगे , तेरा सहारा सदा चाहिए…, बाबा भोलेनाथ………. ….. जैसे कई भजनों से लोग भक्ति के रस में डूबे रहे। “बम बम बोल रहा है काशी …..”से उन्होंने अपनी प्रस्तुति को विराम दिया।

भजन संध्या इस श्रृंखला क्रम में कमच्छा के श्री बटुक भैरवमंदिर में गायिका ममता शर्मा द्वारा भजन गायन की प्रस्तुति की गई। इनके साथ ढोलक पर विशाल शर्मा, ऑर्गम पर सावन भारद्वाज, पैड पर सूरज वर्मा एवं गायन में पुनिल कृष्ण जेटली ने साथ दिया।
भजन गायन का आरम्भ गणेश वंदना से हुआ जिसके बोल थे घर मे पधारो गजानन जी। इसी क्रम में शिव भजन की प्रस्तुति हुई जिसके बोल थे मनमेरा मंदिर शिव मेरा पूजा। राम भजन- रामनाम अति मीठा है कोई गा कर देख ले, शिव भजन- बम बोले हरी सबकी कामना पूरी करें…, आदि विभिन्न भजन की प्रस्तुति किया गया। मंदिर के पुजारी श्री विजय गिरी द्वारा सभी कलाकारों का माल्यार्पण से सम्मानित किया गया।

भजन संध्या का संयोजन प्रभारी क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र वाराणसी डॉ० सुभाष चन्द्र यादव के नेतृत्व में डॉ० हरेंद्र नारायण सिंह, अतुल कुमार सिंह, प्रदीप कुमार सहित आदि द्वारा संपादित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित रहे।



