विंढमगंज, सोनभद्र। विकासखंड दुद्धी के अंतर्गत रांची रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे व जंगलों से लगे फुलवार गांव में स्थित घघिया बंधी बीते 6 वर्ष पूर्व भारी बारिश के कारण ज्यादा पानी एकत्रित हो जाने से टूट गई थी। जो आज तक नहीं बनने से आक्रोशित ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान दिनेश कुमार यादव की अगुवाई में बांध को तत्काल बनवाए जाने की मांग को लेकर कल 06 दिसंबर से भूख हड़ताल का ऐलान कर दिया है। जिसकी तैयारिया भी जोरो से प्रारंभ कर दिए हैं।किसानों ने कहा कि अगर मांग पूरी करते हुए बांध नहीं बनने पर आगामी विधानसभा चुनाव में वोट का भी बहिष्कार करेंगे।

ग्राम प्रधान ने बताया कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत फुलवार ग्राम पंचायत में स्थित घघीया बंधी लगभग 6 वर्ष पूर्व भारी बारिश के कारण एकत्रित हुए पानी के दबाव से टूट गई थी। बंधी के निर्माण के लिए ग्रामीणों ने कई बार दुद्धी में लगने वाले तहसील दिवस के माध्यम से जिले के आला अधिकारी को अवगत भी कराया था। मौके पर विभाग के अधिकारी भी मुआयना किए परंतु बंधे की मरम्मत आज तक नहीं हुई। अब इससे ग्रामीणों में इस बात का और रोष बढ़ता जा रहा है कि धान की फसल कट जाने के बाद गेहूं की फसल के लिए पानी की व्यवस्था इसी बंधी से हो जाया करती थी परंतु बंधी टूट जाने से बरसात का सारा पानी एकत्रित नहीं हो सका। तो हम किसान गेहूं की फसल कैसे पैदा करेंगे।

बरसात के पानी इस बंधी में जमा होने से इस बंधी मे पानी लबालब रहा करती थी। जो टूट जाने के कारण बंधी आज अपने बुरा हाल पर रो रही है। ग्रामीणों की मांग पर कई बार विभागीय अधिकारियों के द्वारा आश्वासन भी मिले। बावजूद आज तक बंधी का निर्माण नहीं होने के कारण गेहूं की फसल के लिए चिंता बढ़ गई है।

बंधी के टूटने से आसपास के क्षेत्र का जलस्तर भी नीचे चला गया है। जिससे गर्मी में पानी के लिए काफी समस्या उत्पन्न हो जाती है। ग्रामीणों ने कहा कि बंधी के टूट जाने से खेती हम किसानों के लिए रामभरोसे हो गई है।



