डाला,सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में चोपन थाना में पंजीकृत मु0अ0स0 167/21 धारा 3 (1) उ0प्र0 गैंगस्टर एक्ट में इनामिया वांछित अभियुक्त राममूरत घसिया पुत्र कल्लू घसिया निवासी भिलाई बंधा चुर्क मोड़ को घसिया बस्ती गुरमुरा से दो किलों तीन सौ ग्राम नाजायज गांजा के साथ एवं उसके साथी रमेश गुप्ता पुत्र स्व0 रामदुलारे निवासी डाला चढ़ाई को एक किलों सात सौ ग्राम अवैध गांजा के साथ शनिवार को डाला चढ़ाई चरक पथरी मोड़ से सर्विलांस टीम की मदद से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राममूरत घसिया के गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा पन्द्रह सौ रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

गिरफ्तार करने वाले टीम में चोपन थाना प्रभारी किरण कुमार सिंह, चौकी प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर, हे0का0 सुरेन्द्र प्रताप यादव, का0 अर्पित मिश्रा, का0 रविकांत यादव, का0 कौशल कुमार मौजूद रहे।



