राजेश पाठक
ओबरा, सोनभद्र। पतंजलि परिवार सोनभद्र के तत्वाधान में रविवार को ओबरा स्थित चित्रगुप्त मंदिर प्रांगण मे 25 दिवसीय योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ हुआ। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि संतोष कुमार सैनी प्रवक्ता डिग्री कॉलेज ओबरा सोनभद्र, व डॉक्टर कामना शुक्ला व डॉक्टर रोली मिश्रा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

वही शिविर में पतंजलि परिवार के सभी संगठनों के प्रभारी योग साधको द्वारा हवन पूजन का कार्यक्रम बहुत ही भव्य पूर्ण तरीके से संपन्न किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि डॉक्टर संतोष कुमार सैनी द्वारा योग की महिमा पर प्रकाश डाला गया।

इस अवसर पर भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी, भारत स्वाभिमान के जिला महामंत्री सुनील कुमार चौबे, जिला कोषाध्यक्ष जितेंद्र, महिला पतंजलि योग समिति के जिला संगठन मंत्री पूनम, उर्मिला, अनुरोध त्रिपाठी एडवोकेट हाई कोर्ट, नगर संरक्षक राजाराम, जिला योग संरक्षक झललन शर्मा, शुभम मिश्रा, अनिल कुमार, प्रमोद कुमार, नरेंद्र बहादुर सिंह सहित आदि लोग उपस्थित रहे,



