डाला, सोनभद्र। स्थानीय पुलिस चौकी क्षेत्र के वैष्णों मंदिर के समीप एक ट्रक व कार की टक्कर हो गई जिसमें एक ही परिवार के दो लोग घायल हो गए ।
घटना के सम्बंध में चौकी प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर ने बताया कि छत्तीसगढ़ से एक कार में सुनील कुमार भारती पुत्र अशोक कुमार निवासी धराय-चंदौली, उनकी पत्नी शीला देवी व पुत्री पायल भारती चंदौली जा रहे थे कि वैष्णो मंदिर के पास पहुचते ही सामने से आ रही ट्रक से टक्कर हो गया। जिसमें कार सवार दो लोग घायल हो गए। घायलों को चोपन सीएचसी ले जाया गया है।




