डाला,सोनभद्र। स्थानीय पुलिस चौकी क्षेत्र के बाड़ी में चोरों ने लोहे का दरवाजा ही उखाड़कर चुरा ले गए। क्षेत्र में बढ़ रहे चोरी के घटनाओं से स्थानीय सहमते जा रहे है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चौकी क्षेत्र के बाड़ीं स्थित सेवासदन स्कूल के पीछे बने सामुदायिक शौचालय से सटे ग्राम पंचायत द्वारा सफाई कर्मी के लिए बने रूम का लोहे का दरवाजा को शुक्रवार की देर रात में चोर उखाड़कर चुरा ले गए। क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाओं से स्थानीय सहमते जा रहे है।

इस सन्दर्भ में डाला चौकी इंचार्ज मनोज कुमार ठाकुर ने बताया कि इस घटना की जानकारी हमें नहीं मिली है। अगर ऐसी घटना हुई है तो मैं तत्काल ही देखवाता हूं।




