रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र। शुक्रवार को समाजवादी पार्टी द्वारा समाजवादी महिला सम्मेलन का आयोजन जनपद मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज स्थित आरटीयस क्लब मैदान किया गया। अयोजित सम्मेलन में सभी विधान सभा क्षेत्रों से महिलाओ ने भाग लिया। वही कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष लीलावती कुशवाहा ने कहां भाजपा सरकार का सिर्फ टेलीविजन और अखबारों में रोजगार देखने को मिलता है उन्होने आगे कहा की धरातल पर प्रदेश की युवा महिलाएं हताश और निराश है, लाखों-करोड़ों बेरोजगारों युवाओं के आंसू जो भाजपा सरकार को सफाया करेगा यही महिलाएं और युवा जब अपने अधिकार के लिए आंदोलन करते हैं तो सत्ता की कुर्सी पर बैठकर मुख्यमंत्री धमकी देते हैं कि ठोक दो।

जब से भाजपा सरकार बनीं है। महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से पूरी तरह से महिलाएं एवं आम जनता परेशान हैं श्रीमती कुशवाहा ने जोर देकर कहा कि महिलाओं याद रखना भाजपा सरकार कभी भी आप की हितैषी नहीं हो सकती है यह पूजी पतियों के हितैषी है। पूर्व बिधान परिषद कुशवाहा ने महिलाओं को याद दिलाया कि जब सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मुख्यमंत्री थे तो बेटियों को कन्या विद्याधन, महिलाओं को समाजवादी पेंशन,पढ़ें बेटी बढ़े बेटी योजना चलाई गई थी एवं उनकी सुरक्षा के लिए1090 जिससे महिलाओं को इज्जत सम्मान मिलता था ।आज महंगाई से तंग आकर आत्म हत्या कर रही है।यह जालिम सरकार को उखाड़ फेंकना है।

अयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा, जिला अध्यक्ष विजय यादव, पूर्व विधायक रमेश दुबे, नन्द कुमार मौर्य, प्रदेश सचिव डॉक्टर सुमन यादव, कुसुम प्रजापति शिला विश्वकर्मा, शशी यादव, मंदाकिनी पाण्डेय, लालती देवी, राधा सिंह, संगीता, सुधा, संगिता मौर्य, प्रिया मौर्य, कोमल चौधरी, निशा कनौजिया, किरन कुशवाहा, रमेश यादव, सुनील गोंड, शर्मिली, रंजन, संजय यादव, जवाहर मौर्य, रवि बहादुर पटेल सहित आदि लोग उपस्थित रहे।



