गौतम विश्वकर्मा
सोनभद्र। शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार सोनभद्र में जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में “पिरामल फाउन्डेशन” द्वारा जनपद में बेहतर शिक्षा एवम विकास हेतु कार्यरत सभी गैर सरकारी संस्थाओं के साथ एक कार्यशाला “संयुक्त संगठन – विकास की राह पर” का आयोजन किया गया।
कार्यशाला का शुभारम्भ उत्तर प्रदेश पिरामल फाउन्डेशन शिक्षा के कोर टीम सदस्य जैनेन्द्र पाठक ने सभी पार्टनर एजेंसियों से आये हुए सदस्यों के साथ परिचय से किया।

इस कार्यशाला में जनपद सोनभद्र में कार्य करने वाली 20 गैर सरकारी संस्थाओं ने प्रतिभाग किया।
जैसे- “सोनभद्र मानव सेवा आश्रम ट्रस्ट”, निष्पक्ष चैरिटेबल ट्रस्ट, अखण्ड भारत चैरिटेबल ट्रस्ट, सोशल प्रोग्रेसिव एक्शन सेन्टर (स्पेस) सोनभद्र, तथा अन्य संस्थाओं ने प्रतिभाग किया।
कार्यशाला में आकांक्षी जनपद सोनभद्र में स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, आधारभूत अधोसंरचना, वित्तीय समावेश आदि विषयों पर विचार साझा किया गया।

इन संस्थाओं ने जनपद में संस्था की स्थापना, कार्यक्षेत्र और कार्य करने में आ रही बाधाओं को साझा किया साथ ही जनपद में विभिन्न क्षेत्रों में किये गए अपने श्रेष्ठ प्रयासों को बताया।
कार्यशाला के दौरान, गैर सरकारी संस्थाओं ने अपने कार्यों की झांकी सभागार कक्ष में लगाकर अपने कार्यों का प्रदर्शन किया।
नीति आयोग के दिशा-निर्देश में इन सभी संस्थाओं को “संयुक्त संगठन” के तौर पर कार्य करने के लिए मंच प्रदान किया जा रहा है जिसके माध्यम से जनपद की ऐसी संस्थाओं को प्रशासनिक एवं आर्थिक सहयोग प्राप्त करने की सम्भावना बढ़ेगी।
कार्यशाला में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सोनभद्र के प्राचार्य एवं उप शिक्षा निदेशक ने सम्बोधित करते हुए शिक्षा क्षेत्र में सामाजिक सहभागिता को प्रोत्साहन देने पर बल दिया। स्थानीय सामाजिक जिम्मेदारी के माध्यम से जनपद के सभी क्षेत्रों में विकास संभव है।

इस अवसर पर इच्छुक संस्थाओं को जुड़ने के लिए “मेरा योगदान” ऐप को जारी किया गया और उसकी उपयोगिता के बारे में विस्तार से बताया गया। इस ऐप के माध्यम से स्वयं सेवी संस्था और स्वयं सेवी व्यक्ति अपने रूचि के अनुसार अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। कार्यशाला के अंत में सभी प्रतिभागियों ने अपना पृष्ठपोषण प्रदान किया है। कार्यशाला में पिरामल फाउन्डेशन से अनुप्रिया, वीरेन्द्र, नितीश, चन्द्र वर्धन, सुखेंदु, सलमान और शिव नाडर फाउन्डेशन से प्रेरणा सारथी विपिन शुक्ला तथा “सोनभद्र मानव सेवा आश्रम ट्रस्ट” के संस्थापक/ राष्ट्रीय अध्यक्ष गौतम विश्वकर्मा तथा अन्य संस्थाओं के पदाधिकारी गण तथा “हिन्दुस्तान जनता न्यूज़” के जिला ब्यूरो चीफ बृजेश कुमार सिंह मौजूद रहे।



