राम अनुज धर द्विवेदी
सोनभद्र। जनपद सोनभद्र के म्योरपुर ब्लाक अंतर्गत मकरा गाँव मे विगत 15 दिन के भीतर मलेरिया की वजह से आज तक लगभग 40 से अधिक जाने जा चुकी हैं।मलेरिया विभाग की लापरवाही के कारण यह आंकड़ा रोज बढ़ रहा है परंतु अभी तक शासन प्रशासन की तरफ से कोई कार्यवाही नही की गई और न ही दोषियों के ऊपर कोई कार्यवाही की गई। इस बारे में शनिवार को आयुक्त महोदय को ज्ञापन देकर अवगत कराया गया है।

जनपद सोनभद्र में मलेरिया निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह को म्योरपुर सहित कुल 4 ब्लाकों का चार्ज दिया गया था लेकिन मलेरिया निरीक्षक कभी अपने प्रभार क्षेत्र में कभी नही जाते थे जिसके कारण मलेरिया एवम स्वास्थ्य विभाग की कोई योजना उन गांवों में नही पहुंच पाती यही कारण है कि आज विगत 15 दिन के भीतर 40 जाने जा चुकी है और स्वास्थ्य विभाग की जांच के अनुसार हर 5वां ब्यक्ति मलेरिया से पीड़ित है और प्रतिदिन यह आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है।जिसमें स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि इन सभी मौतों का जिम्मेदार मलेरिया निरीक्षक है।

परंतु लगातार शिकायतों के बाद महज खाना पूर्ति करते हुए मलेरिया निरीक्षक का कार्यक्षेत्र बदल दिया गया। बताया गया कि मलेरिया निरीक्षक लगातार 17 वर्षों से जनपद सोनभद्र में जमें हुए है और आये दिन समाचार पत्रों में इनके भ्रस्टाचार की खबरें प्रकाशित होती रहती है यह सीएमओ सोनभद्र के कारखास के रूप में जनपद में सिर्फ वसूली ,ट्रांसफर पोस्टिंग का काम करते है दवाओं की खरीद में घोटाला ,फर्जी बिल लगाकर पेमेंट कराने, अपने चहेते फर्म के माध्यम से सामान अधिक मूल्य पर खरीद कर सरकारी धन का बंदरबांट करने के साथ साथ कई अन्य मामले इनके खिलाफ है । ऐसे भ्रस्ट मलेरिया निरीक्षक पर त्वरित कार्यवाही हो और मलेरिया से हो रही मौतों के जिम्मेदार मलेरिया निरीक्षक पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज हो और इनको बर्खास्त किया जाय।और क्षेत्र में तत्काल स्वास्थ्य विभाग कैम्प लगाकर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराए।

जनहित में न्याय हो सके और जनता का विश्वास शासन व प्रशासन पर बना रहे। ज्ञापन देने वालों में नीतीश कुमार चतुर्वेदी व अतुल तिवारी व अनुपम त्रिपाठी ने विंध्याचल मंडल मीरजापुर के आयुक्त महोदय को ओबरा सम्पूर्ण समाधान दिवस में देकर उपरोक्त बातें कहीं।



