रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र। शुक्रवार मारवाड़ी युवा मंच सोनभद्र शाखा की बैठक मंच के सदस्य मनोज परशुरामपुरिया के आवास पर आयोजित की गई। जिसमे आगे होने वाले कार्यक्रमों के बारे चर्चा की गई। बैठक में शाखा उपाध्यक्ष सचिन अग्रवाल को सर्व सहमति से शाखा अध्यक्ष चुना गया जिसके पश्चात आगामी कार्यक्रमो में 22 दिसंबर 2021 को किसी गांव में जरूरतमंद लोगों को कपड़े, कंबल वितरित करने का कार्यक्रम और 20 जनवरी 2022 को मंच की स्थापना दिवस के अवसर पर नगर में स्थित ब्लड बैंक, जिला संयुक्त चिकित्सालय में रक्तदान शिविर आयोजित करना सुनिश्चित हुआ।

अध्यक्ष सचिन अग्रवाल ने कहा की मारवाड़ी युवा मंच सोनभद्र निरंतर रूप से विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन ईसमाज सेवा के रूप में करता आ रहा है और इसी तरह से आगे भी मंच कार्यक्रम करता रहेगा। शाखा सचिव शिखर केडिया ने बताया की इस बैठक में मंच द्वारा होने वाले आगे के कार्यक्रम पे चर्चा हुई और उसकी रूप रेखा तय की गई।बैठक में संरक्षक विजय कनोडिया,संस्थापक अध्यक्ष रवि अग्रवाल,पूर्व अध्यक्ष संजय अग्रवाल,निवर्तमान अध्यक्ष पंकज कनोडिया,कोषाध्यक्ष रितेश अग्रवाल,राकेश जालान,अनुज केडिया,तरुण केडिया,विकास चौधरी,रवि केजरीवाल,मनोज परशुरामपुरिया उपस्थित रहे।




