डाला, सोनभद्र। स्थानीय पुलिस चौकी क्षेत्र के बाडी़ ओवर ब्रिज पर बृहस्पतिवार दोपहर लगभग तीन बजे एक रोडवेज बस का टायर फटने से बस पर सवार सीट पर बैठी महिला घायल हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीमती (20) पत्नी दीपक कुमार बिंद निवासी शिवदासपुर वाराणसी जो कि अपने ससुराल रेणुकूट से रोडवेज बस द्वारा मडुआडीह वाराणसी जा रही थी कि बाड़ी ओवरब्रिज पर एकाएक टायर फट गया। जिससे बस के किसी पार्ट से वह घायल हो गई और बस कन्डेक्टर ने उसे वही उतार कर चलते बना। राहगीरों की मदद से घायल महिला को निजी चिकित्सालय पहुचा दिया गया। जहां उसका उपचार किया गया।
रोड बस की इतनी बड़ी लापरवाही उस घायल महिला को देख लोगों में चर्चा का बना हुआ हैं।




