• टेबलेट व स्मार्ट फोन वितरण हेतु पीजी कॉलेजों के प्राचार्यों के साथ डीएम ने की समीक्षा बैठक।
• अनुपस्थित प्राचार्यों को कारण बताओ नोटिस जारी करने हेतु दिया आदेश।
संस्कृति लाइव संवाददाता, सोनभद्र। बुधवार को जिलाधिकारी टी०के० शिबू ने टेबलेट एव स्मार्ट फोन वितरण हेतु पीजी कालेज एवं महाविद्यालयों तथा अन्य संस्थानों द्वारा अब तक किये गए डाटा फिडींग की प्रगति की समीक्षा कलेक्ट्रेट कक्ष में किया । इस दौरान उन्होंने कहा कि जिन पीजी कालेज एंव महाविद्यालयों और अन्य संस्थानों द्वारा अब तक डाटा फिडींग का कार्य पूर्ण नहीं किया गया वह अति शीघ्र डाटा फिडींग का कार्य कराना सुनिश्चित कर लें।

उन्होंने आगे कहा जिन महाविद्यालों में डाटा फिडींग के बाद अन्तर आ रहा है वह क्रास चेक करते हुए फाइनल डाटा फिडींग सुनिश्चित करें, और अन्तर आने का कारण भी स्पष्ट करें। जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान अनुउस्थित रहने वाले प्राचार्यों को कारण बताओ नोटिस जारी करने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किये। उन्होंने उपस्थित प्राचार्यों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह शासन की प्राथमिकता वाली योजना है इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।




