सोनभद्र। बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी टी०के० शिबू द्वारा रबी वर्ष 2021-22 के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत किसान जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

इस जागरूकता रथ का उद्देश्य जिले के सभी ग्राम पंचायतों में जाकर फसल बीमा योजना के प्रति ग्राम वासियों को जागरूक करना तथा अधिक से अधिक इस योजना में किसानों को जोड़ना है।

वही कार्यक्रम में कृषकों, बैंक कर्मी, जनसेवा केंद्र व जनपद में कार्य कर रही फसल बीमा कंपनी एचडीएफसी एर्गो के प्रतिनिधियों को उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए जिलाधिकारी व उप कृषि निदेशक द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला सहकारी बैंक शाखा प्रबंधक शाहगंज सतीष कुमार विक्रम, एच डी एफ सी एर्गो जिला समन्वयक मयंक कुमार शर्मा, तहसील समन्यवक जुनैद अंसारी, सुशील कुमार उमेश गुप्ता, शिवकुमार सहित आदि उपस्थित रहे।



