संस्कृति लाइव संवाददाता, सोनभद्र। बुधवार को समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय यादव के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ जोरदार प्रदर्शन कर जिला अधिकारी सोनभद्र को 9 सूत्री ज्ञापन दीया गया। पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय यादव ने बताया कि वर्तमान में भाजपा सरकार के जनविरोधी नीतियों के कारण छात्र नौजवान किसान व्यापारी मजदूर आदिवासी सभी लोग परेशान हैं।

उन्होंने आगे कहा कि महंगाई चरम सीमा पर है। डीजल पेट्रोल रसोई गैस सरसों का तेल के दाम आसमान छू रहे हैं। आम आदमी परेशान है। कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है।आज जनमानस इस भाजपा सरकार में अपने को असुरक्षित महसूस कर रहा है।बेरोजगारी व्यापक पैमाने पर है। छात्रों के भविष्य के साथ भाजपा सरकार खिलवाड़ कर रही है। जनपद सोनभद्र में व्यापक पैमाने पर अवैध खनन एवं अवैध परिवहन किया जा रहा है।

प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा ने कहा कि जनपद सोनभद्र के समस्त क्रय केंद्र पर किसानों के धान अभिलंब खरीदा जाए। कलवारी शाहगंज रॉबर्ट्सगंज खलियारी मार्ग को पुनः राजमार्ग से जिला मार्ग घोषित किया जाए जिससे स्थानीय निवासियों को ध्वस्टिकरण से बचा जा सके। जनपद सोनभद्र में सत्ता के संरक्षण में खान अधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों की मिलीभगत से ई टेंडर के माध्यम से धोलो स्टोन की खदानों से व्यापक पैमाने पर अवैध खनन एवं अवैध परिवहन किया जा रहा है। जिस पर तत्काल जांच कराकर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई कर इस पर रोक लगाई जाए।

वही पूर्व विधायक रमेश चंद दुबे ने कहा कि खान अधिकारी एवं आरटीओ की मिलीभगत से व्यापक पैमाने पर बिना प्रपत्र यम यम 11 के एवं बिना नंबर प्लेट की ट्रकों से परिवहन किया जा रहा है जिसकी जांच कराकर इस पर तत्काल रोक लगाते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। गिट्टी बालू का दाम सस्ता किया जाए। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिला महासचिव मोहम्मद सईद कुरैशी, संजय यादव व अनिल यादव ने कहा कि डीजल पेट्रोल रसोई गैस सरसों का तेल बिजली बिल के बढ़ते हुए दामों पर रोक लगाई जाए। टेट परीक्षार्थियों का शोषण बंद किया जाए एवं जल्द से जल्द निष्पक्ष परीक्षा करा कर उन्हें नौकरी दी जाए। धान क्रय केंद्रों पर अलाव एवं रेन बसेरा की व्यवस्था की जाए। पूरे जनपद में विद्युत उपभोक्ताओं को गलत तरीके से मनमाने ढंग से बिजली का बिल भेज कर उन्हें नोटिस दी जा रही है जिस पर तत्काल रोक लगाई जाए।

इस दौरान अनिल प्रधान, रमेश यादव, कामरान खान, लल्लू भारती, शिव नारायण कुशवाहा, रामप्यारे सिंह पटेल, परमेश्वर यादव, पवन पटेल, जूतेस गौतम, प्रमोद यादव, त्रिपुरारी प्रसाद, नजमुद्दीन, बुद्धि नारायण यादव राजेश पटेल, राज किशोर सिंह, पवन पटेल, उमर अंसारी, राजेश, अजीत सिंह, अंशु अग्रहरी, सत्यम पांडे, विकास केसरी, कृष कुमार, जानू, सुभाष, श्याम नारायण, संजय कुशवाहा, मुकेश सिंह, बबलू धगर, विपिन कश्यप, सत्येंद्र ओझा, नंदलाल, मनोज सिंह, सूरज चौरसिया, सिराज आलम, सूर्य प्रकाश, सनी सिंह, सनी पटेल, आनंद, संतोष वादी, दीपक यादव, धर्मेंद्र यादव, अखिलेश यादव, दिव्यांशु, मनीष त्रिपाठी, अमरनाथ यादव, अजीत कनौजिया, अंकित राठौर सहित आदि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।



