डॉ० परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव
घोरावल, सोनभद्र। किसी भी ब्यवस्था में जब तक कम्यूनिटी का सहयोग नहीं मिलता तब तक वह सफलता को प्राप्त नहीं कर सकती ,इसी सोच के तहत शासन ने बेसिक शिक्षा परिषद के समस्त विद्यालयों में विद्यालय प्रबंध समिति का गठन किया है।विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों के दस अभिभावक और चार नामित सदस्यों कोमिलाकर कुल पन्द्रह सदस्यों की एक समिति बनायी गयी है जो विद्यालय की ब्यवस्था को उत्कृष्ट कर पठन पाठन को गुणवत्ता प्रदान करेगी।

शासन ने हर माह के प्रथम बुधवार को विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक का दिन मुकर्रर किया है। उसी क्रम में आज घोरावल विकासखंड के समस्त विद्यालयों में विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसका अनुश्रवण खण्ड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में एकेडमिक रिसोर्स पर्सन व एसआरजी ने किया।

एआरपी दीनबन्धु त्रिपाठी ने बताया कि सामुदायिक सहयोग ही हर सरकारी ब्यवस्था की रीढ होती है और इसे सबल व सक्षम बनाकर सफलता पायी जा सकती है।
विभिन्न विद्यालयों की बैठक में संजय मिश्रा, विनोद कुमार, धर्मराज सिंह,अखिलेश सिंह, मिथिलेश द्विवेदी व अविनाश शुक्ला ने ब्लाक स्तर से नोडल के रूप में प्रतिभाग किया।



