डाला,सोनभद्र। स्थानीय पुलिस चौकी क्षेत्र के बाड़ी में टीपर-कार टक्कर में उपचार के दौरान बुधवार को एक की मौत हो गई है। घटना मंगलवार की देर साम का बताया जा रहा है। घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार अरविन्द कुमार(27) पुत्र दीनानाथ निवासी बैरपान अनपरा बैरपार व दारा सिंह यादव(26) पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी बैरपार अनपरा के रहने वाले हैं। दोनो लोग कार में सवार होकर मार्कुण्डी से बैरपान अनपरा अपने घर को जा रहे थे, तभी डाला पुलिस चौकी क्षेत्र के बाड़ी में वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर बना कटिंग के पास टीपर के अचानक मार्ग पर चले आने से दोनों गाड़ियों की आपस में टक्कर हो गई।

टक्कर इतनी तेज थी की कार के परखचे उड़ गये।दोनों घायलों को स्थानीय निजी चिकित्सालय ले जाया गया था। जहाँ गंभीर स्थिति को देख सीएचसी चोपन ले जाया गया। जहाँ चिकित्सको ने दारा सिंह को जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। चोपन थाने के एसएसआई त्रिभूवन राय ने बताया कि उपचार के दौरान ही दारा सिंह यादव की मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही हो रही है।




