डाला, सोनभद्र। स्थानीय चोपन थाना क्षेत्र के बग्धानाला में ओवर ब्रिज पर बुधवार देर शाम लगभग साढ़े छः बजे एक मैजिक व कार की जोरदार टक्कर हो जानें से तीन लोग घायल हो गए ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक मैजिक कोन से वाराणसी डेड बॉडी लेकर जा रहा था कि ओवर ब्रिज के ऊपर चोपन से आ रही कार में जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें सच्चिदानंद पुत्र पप्पू सिंह (40) धुरन सिंह पुत्र पप्पू सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी जैतरी खरौधी, धुरन सिंह पुत्र पप्पू सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी जैतरी खरौंदी एवं अमित मिश्रा 48 निवासी रेनुकूट घायल हो गए। सूचना पर चोपन थाना पुलिस पिआरबी 112 एवं डाला पुलिस मौके पर पहुंच कर घायलों को सीएचसी चोपन भेजवा दिया गया।



