डाला, सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार नक्सल विरोधी गतिविधियों की रोकथाम हेतु बुधवार को हाथीनाला थाना अंतर्गत ग्राम बहेरा डोल व ग्राम डाला पीपर के जंगलों में पर्याप्त पुलिस बल के साथ जंगलों में हाथीनाला थानाध्यक्ष रवींद्र प्रसाद ने मय फोर्स के साथ सघन कांबिंग करते हुए जंगल में मिले चरवाहों आदि से नक्सल गतिविधियों के बारे में सम्पूर्ण जानकारी किया गया।




