डाला, सोनभद्र। मंगलवार को ओबरा विधान सभा मे सड़क की समस्या को लेकर अपना दल एस युवा मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद पटेल दयालु के नेतृत्व में दर्जनों लोगों के साथ समाज कल्याण मंत्री संजय कुमार गौड़ के आवास पर पहुंचकर उन्हें ज्ञापन सौंपा गया।

आनंद पटेल दयालु ने बताया कि डिग्री कॉलेज रोड से होते हुए शारदा मंदिर रोड तक, कड़िया से परसोंई तक 15 किलोमीटर रोड अत्यंत खराब है, पनारी से फफरा कुंड से होते हुए अनपरा वाली रोड 25 किलोमीटर अत्यंत खराब है वहां एंबुलेंस भी नहीं जाना चाहती है और जाति भी नहीं है वहां पर आए दिन घटनाएं होती हैं इतनी ज्यादा रोड खराब है अगर यह सड़क बन जाएगी तो लाखो लोग का लाभ मिल सकेगा। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मंच जनाब शाहिद अली, संतोष कनौजिया, नैयर भाई, दीपक अग्रहरि, राजीव राव सहित आदि लोग मौजूद रहे।



