संस्कृति लाइव संवाददाता, सोनभद्र। सपा प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार भाजपा सरकार द्वारा आयोजित टेट परीक्षा 2021 में भ्रष्टाचार और अव्यवस्था के कारण पेपर लीक होने से रद्द किए गए परीक्षा को गंभीरता से लेते हुए सपा युवजन सभा, छात्र सभा और लोहिया वाहिनी यूथ ब्रिगेड के युवाओं का एक प्रतिनिधिमंडल डीएम से मिलकर उन्हें 3 सूत्री ज्ञापन सौंपा। समाजवादी युवजन सभा जिला अध्यक्ष बबलू धांगर और समाजवादी लोहिया वाहिनी जिला अध्यक्ष ज्यूतेश गौतम ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा आयोजित टेट की परीक्षा वर्तमान भाजपा सरकार की नाकामी और लापरवाही के कारण रद्द कर दी गई जिससे अनगिनत युवाओं-युवतियों को अपूर्णीय क्षति उठानी पड़ी है।

समाजवादी यूथ बिग्रेड जिलाध्यक्ष शशि प्रकाश मिश्र और समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष पवन पटेल ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा आयोजित परीक्षा टेट का रद्द होना दर्शाता है कि प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी को रोकने के बजाय वर्तमान भाजपा सरकार अधिक से अधिकम लोगों को सरकारी संस्थाओं से वंचित करने की ओर अग्रसर है ।
महिला सभा की जिलाध्यक्ष कुमारी मंदाकिनी पांडेय, युजनसभा के जिला महासचिव रमेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में महिलाओं एवं युवतियों का कभी भला नहीं होने वाला है। भाजपा हमेशा नौजवानों को बेरोजगारी के कगार पर लाना चाहती है। ज्ञापन देते हुए समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव कुमारी निधि पांडे ने कहा कि नौजवानों का यदि कोई सरकार भला कर सकती है तो वह समाजवादी पार्टी है। जो हर तबके को एक साथ लेकर चलने का काम करती है और हमेशा सम्मान देने का काम करती है।

लोहिया वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष मन्नू पाण्डेय ने कहा कि भाजपा सरकार में किसी भी वर्ग का भला नहीं होने वाला है । उन्होंने सरकार से 15 दिन के अंदर पुनः टेट की परीक्षा आयोजित कराने, टेट परीक्षा में समस्त परीक्षार्थियों को परीक्षा स्थल पर पहुंचाने हेतु यात्रा भत्ता व रेलगाड़ियों और बसों में मुफ्त यात्रा की व्यवस्था उपलब्ध कराने और निरस्त की गई आयोजित टेट परीक्षा हेतु आवागमन में हुई आर्थिक क्षति की प्रतिपूर्ति के लिए समस्त परीक्षार्थियों को कम से कम ₹5000 रुपए आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की । इस मौके पर मुख्य रूप से अजय पाठक, अजीत कनौजिया, सुशील हरिशंकर विश्वकर्मा, विकास जायसवाल, उमाशंकर यादव, रमेश यादव, अजय सिंह, इमरान अहमद, राजेश कुमार, सुरेश पटेल, संदीप कुमार, मनोज यादव,राघवेंद्र त्रिपाठी, अमरेश पटेल, अभिषेक पांडेय, रोहित कुमार पाठक, सुरेश पटेल, सुभाष यादव, सन्नी सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।




