हर्षवर्धन केसरवानी
सोनभद्र। रविवार को जिला प्रोबेशन अधिकारी व जिला बाल संरक्षण अधिकारी पुनीत टण्डन को सूचना प्राप्त हुई की थाना घोरावल के अंतर्गत मूडिलाडिह मे एक 16 वर्षीय अज्ञात बालिका लावारिस अवस्था में घूमते हुए मिली।

मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा महिला शक्ति केंद्र की जिला समन्वयक साधना मिश्रा को निर्देश दिया कि तत्काल संबंधित थाने से संपर्क करते हुए बालिका को अपने संरक्षण में लेते हुए बाल कल्याण समिति के समक्ष नियमानुसार प्रस्तुत कर आवश्यक कार्रवाई करें। जिसके संबंध में साधना मिश्रा द्वारा संबंधित थाने से समन्वय स्थापित करते हुए बालिका को बाल कल्याण समिति सोनभद्र के समक्ष नियमानुसार प्रस्तुत कराते हुए बाल कल्याण समिति के आदेशानुसार बालिका को बाल गृह बालिका में आवासीत कराया गया।

जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा बताया गया कि ब्लॉक बाल संरक्षण समिति व ग्राम स्तर पर गठित ग्राम बाल संरक्षण समिति सशक्त हुई है जिसके द्वारा बाल विवाह, बाल श्रम, बाल तस्करी, लावारिस हाल में पड़े बच्चों आदि की सूचना समय से प्राप्त होती है। मौके पर बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अखिल नारायण देव पांडे, राम गोविंद यादव दरोगा, व महिला कांस्टेबल कामना उपस्थित रही।



