• नही आते सफाईकर्मी साफ करने और ना हैं जिम्मेदारों का ध्यान
• बस्ती के निवासी आंदोलन करने को बाध्य
डाला,सोनभद्र। विकास खण्ड चोपन अंतर्गत ग्राम पंचायत बिल्ली मारकुंडी के टोला बाड़ीं में अघोर सेवा सदन के पीछे नई बस्ती में बने नाली का गन्दा पानी रोड पर बहने व जमा होने से बस्तीवासी परेशान हैं।
जहां सरकार स्वच्छता अभियान को लेकर तरह- तरह के कदम उठा रही है, वही लगभग 6 वर्ष पूर्व बना नाली सफाई के बिना बीमारीयों का घर बनता जा रहा है।
बस्ती के रहसवासियों ने बताया कि कई बार ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत विकास अधिकारी को इस सम्बंध में बताया गया। परन्तु ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों के कान पर जु नही रेंगता और आजतक कोई सुनवाई नही हुई। नाली का गंदा पानी रास्ते पर जमा होने से स्कूल के बच्चों को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। कभी कभी तो गिर कर चोटिल भी हो जा रहे है।

बस्ती के लोगों का यह कहना हैं कि ग्राम पंचायत बिल्ली मारकुंडी के लिए यह टोला बाड़ीं(अघोर सेवा सदन) अछूता सा हो गया है और विकास व सफाई के नाम पर पंचायत के जिम्मेदार लोग में किसी का ध्यान इस ओर नही जाता। प्रदर्शन में रियाज अहमद मो0 इरफान, साबिरअली, संतोषचंद्रवंशी ,रितेश, प्रकाश ,गुड्डू, शुभम कुशवाहा, मो0 इमदाद, राधामोहन, हेमंत आदि लोग शामिल रहे।



