चुर्क, सोनभद्र। युवा भारत के जिला महामंत्री एवम् सोशल मीडिया प्रभारी योगी संकट मोचन द्वारा राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज चुर्क सोनभद्र में कराए जा रहे पांच दिवसीय निःशुल्क योग शिविर कार्यक्रम का समापन शनिवार को हुआ।

कार्यक्रम में योग गुरु योगी संकट मोचन द्वारा आयुर्वेद से संबंधित जड़ी बूटीयो के बारे में बताया गया तथा बच्चों को संकल्प दिलाया गया कि आज से ही अपने लिए एक घंटे समय निकालकर शरीर को निरोग और स्वस्थ्य बनाने के लिए योग करेंगे और अपने माता पिता को भी योग कराएगे।

आयोजित नि० शुल्क योग शिविर कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज चुर्क के निदेशक जी० एस० तोमर, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर हरीश चंद्र उपाध्याय, द डीन अकादमी के अमोद कुमार तिवारी, डीन स्टूडेंट वेलफेयर के डा० डीके त्रिपाठी उपस्थिति रही और बच्चो में प्रियांशु कुशवाहा, आयुष पटेल, सुधांशु यादव, मृत्युंजय यादव सहित सैकड़ों बच्चे उपस्थित रहे



