डाला, सोनभद्र। स्थानीय चौकी क्षेत्र बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र डाला बाड़ी के ई-टेंडरिंग खदान में बार्डर समेत भूमिधरी को लेकर चल रहे विवाद में खनन जांच टीम मौके पर पहुँचकर निरीक्षण किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को लगभग बारह बजे के खनन विभाग के सर्वेयर अपने टीम के साथ आर जे खदान स्वामी के द्वारा शिकायत पर टीम मौके पर पहुँचकर ई टेडरिंग खदान समेत स्थल का निरीक्षण कर जांच में जुट गई।
भूमिधरी को लेकर चल रहे विवाद में खनन विभाग मौके पर पहुंच किया निरीक्षण



