डाला,सोनभद्र। स्थानीय पुलिस चौकी क्षेत्र के पतेराटोला कजरहट मार्ग पर बीते 23 नवम्बर को दो बाइक की आमने सामने से जोड़दार टक्कर हो गई थी। जिसमें दो लोग घायल हो गये थे। जिसमें एक की इलाज के दौरान मौत हो गई।
चोपन थाना के अनुसार शनिवार को बाबूलाल पुत्र रामस्नेही निवासी अम्माटोला का इलाज के दौरान वाराणसी बीएचयू में मौत हो गई। जिसको लेकर मृतक के चाचा गोपीचंद केवट पुत्र स्व0 बचई निवासी अम्मा टोला ने तहरीर के माध्यम से चोपन सूचना दिए और तहरीर के आधार पर चोपन थाना पुलिस ने अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
सड़क दुर्घटना में हुए घायल बाइक सवार की इलाज दौरान मौत, मुकदमा दर्ज



