• मुख्यमंत्री से मिलने को लेकर पूर्व सीमेंट कर्मचारियों की ग्यारह सदस्यीय बनाई टीम।
• पावनो से सम्बंधित हो रही परेशानियों से मुख्यमंत्री को अवगत करना उद्देश्य।
डाला, सोनभद्र। पावनो के भुगतान के लिए परेशान उत्तर प्रदेश राज्य सीमेन्ट निगम के पूर्व कर्मचारियों द्वारा डाला सेक्टर सी स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में बैठक की गईं। बैठक में आगामी तीन दिसंबर को मुख्यमंत्री से मिलने को लेकर पूर्व सीमेंट कर्मचारियों की ग्यारह सदस्यीय टीम बनाई और आपस में विचार विमर्श किया गया। साथ ही बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है मां. मुख्यमंत्री जी से मिलने लखनऊ जाने वाले में केदारनाथ, रामनिवास भारती, राजबली, स्वतंत्र कुमार, अनिल सिंह सजावल पाठक, समीम अख्तर, राजेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव, भगवान राम बैजनाथ शामिल रहेंगे। जो कि डाला के पूर्व सीमेंट कर्मचारियों की वर्तमान स्थिति व उनके जीवन में हो रही सबसे बड़ी पावनो से सम्बंधित परेशानियों से अवगत करवाते हुए पूर्व सीमेंट कर्मचारियों के अवशेष बकाया भुगतान व समायोजन एवं सेवा निवृत्त के समस्त लाभ सहित पेंशन लागू करने का मांग किया जा सके।

काफी सालों से चली आ रही परेशानी जो खत्म होने का नाम नहीं ले रही और यूपी सीएम से इसी आस और विश्वास के साथ मिलकर पावनो की समस्या का समाधान जल्द से जल्द हो सके।
इस दौरान पूर्व सीमेंट कर्मी केदारनाथ, रवि सिंह, रामनरेश पास रामशा पांडे, अनिल सिंह, रामशा पांडे, रामनिवास भारती, राजबली, स्वतंत्र कुमार, भगवान दास, बैजनाथ, घमंडी यादव, देव नाथ चंद्रवंशी, समीम अख्तर खां, बिनोद पाल, सितमा प्रसाद, शिवधारी आदि लोग मौजूद रहे।



