घोरावल, सोनभद्र। विकास खण्ड घोरावल के बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि विधायक घोरावल डॉ० अनिल कुमार मौर्य ने वाग्देवी सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर माँ सरस्वती की वंदना की।
बीईओ घोरावल अशोक सिंह कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि को माल्यार्पण एवं बैज लगा सम्मानित किया। अतिथियों के सम्मान में पूर्व माध्यमिक विद्यालय विसुन्धरी की छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत का गायन कर उनका अभिवादन किया। तत्पश्चात घोरावल के सभी न्यायपंचायत की टीमों ने मार्चपास्ट कर मुख्य अतिथि को सलामी दी। विशेष प्रदर्शन में यूपीएस कड़िया के बच्चों ने अपने कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति से उपस्थितजनों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम के संयोजक खण्ड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि कुल ग्यारह न्यापंचायतों के दो सौ इक्यावन स्कूलों के छात्र छात्रायें विभिन्न प्रतियोगिता में शामिल हो रहे हैं,दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में छात्र विभिन्न विद्यालय में ठहरे हैं जहां उनके रहने खाने की समुचित ब्यवस्था की गयी है।

विधायक अनिल मौर्य द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग के ध्वज का आरोहण के साथ ही परम्परानुसार धावक मशाल प्रज्ज्वलित की गई जिसे लेकर धावक ने मैदान परिसर का चक्कर लगाते हुए खेल की शुरुआत की। प्रतियोगिता के दौरान लहास, ओबराडीह, बिसरेखी, मुसहा सहित सभी न्यायपंचायत की टीमों ने प्रथम दिन 50 मी.,100मी. बालक -बालिका दौड ,गोला फेक,उच्च प्राथमिक कबड्डी,उच्च प्राथमिक खो-खो की सेमीफाइनल तक की प्रतियोगिता में भाग लिया।
सैकड़ों की संख्या में उपस्थित दर्शक, अभिभावक भी प्रतियोगिता का भरपूर आनंद लेने के साथ बच्चों का उत्साहवर्धन करते रहे। खेल प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए खेल प्रभारी इंदुप्रकाश सिंह, शिक्षकों, निर्णायकों के साथ साथ एआरपी, एसआरजी टीम भी मुस्तैद रही।
“स्वस्थ शरीर मे ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है” उक्त पंक्ति के बताते हुए मुख्य अतिथि डॉ अनिल मौर्य ने बच्चों के शानदार प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करने के साथ हरसम्भव सहयोग देने की बात कही। बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत करने के साथ बृहत कार्यक्रम के आयोजन हेतु बेसिक शिक्षा घोरावल की टीम की सराहना भी की।

कार्यक्रम का सफल संचालन दीनबंधु त्रिपाठी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन बीईओ अशोक सिंह ने किया।
इस दौरान विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र मौर्य, अरुण कुमार “गुरुजी”, अशोक त्रिपाठी, इंदुप्रकाश, सौरभ कार्तिकेय श्रीवास्तव, दिवाकर तिवारी, श्रवण द्विवेदी, रविभूषण, अनिल सिंह, संजय मिश्रा, विनोद, अखिलेश सिंह, धर्मराज सिंह, मिथिलेश द्विवेदी, रजनीश श्रीवास्तव, नंदकुमार शुक्ला, लवकुश शुक्ल, शिवशंकर, अवधेश , श्यामनारायण, राजेश सिंह, राजेश बैस, राजीव कुमार, प्रद्युम्न एवं स्वास्थ्य विभाग से डॉ गौरव सिंह, प्रवीन्द्र वर्मा आदि उपस्थित रहे।



