शाहगंज, सोनभद्र। थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहगंज-घोरावल सम्पर्क मार्ग पर विकास पेट्रोल पंप के समीप दोपहर में कार व बाईक मे भिडंत हो गई। जिसमें बाईक पर सवार बाईक चालक युवक समेत दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। चौकी प्रभारी दिग्विजय सिंह ने सेलफोन पर बताया कि कार व बाईक मे टक्कर हो जाने से बाईक सवार युवक सहित दो बच्चे घायल हो गए व कार सडक किनारे गढ्ढे मे चली गई। घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल उपचार के लिए भेज दिया गया है। कार सवार लोग सुरक्षित बच गए हैं और बाईक व कार को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।



