डाला, सोनभद्र। क्रशर ब्यापारियों पर हो रहे उत्पीड़न के विरोध में डाला ब्यापार मंडल अध्यक्ष मुकेश जैन ने गुरूवार को मीरजापुर में आयोजित मण्डलीय व्यापारी सम्मेलन में आए प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह व उ.प्र.व्यापारी कल्याण बोर्ड(वाणिज्य कर) के अध्यक्ष रविकान्त गर्ग को पत्रक सौप कर हो रहे उत्पीडनात्मक कार्यवाही पर रोक लगाने की मांग की।उन्होने दोनों मंत्रीयों को बताया कि डाला खनन उद्योग जनपद सोनभद्र का लाईफ लाईन है।

इस खनन उद्योग से ठेला, खोमचा, मोची, साग-सब्जी आदि के ब्यवसाय से जुड़े ब्यापारी खनन ब्यवसाय पर प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हैं। क्रशर बंद होने से इन पर सीधा प्रभाव पड़ता है। खनन विभाग के अधिकारी आये दिन कभी ओवर लोड़ के नाम पर तो कभी एमएम-11 के नाम पर क्रशर प्लांटो को रात के अंधेरे में सीज करते हैं। जबकि क्रशर ब्यापारी सबसे अधिक राजस्व देता है।सरकार ब्यापारियों के ब्यवसाय में आ रही तमाम अड़चनों को दूर करने का काम कर रही है।

वहीं दूसरी ओर ऐसे भ्रष्ट अधिकारीयों द्वारा सरकार को बदनाम किया जा रहा है।उन्होने मांग किया कि ऐसा प्रयास हो जिससे ब्यापारियों का उत्पीड़न बंद हो और ब्यवसाय सुगमता पूर्वक चलता रहे।जिससे सरकार को राजस्व मिलता रहे। इस दौरान राजेश कुमार अग्रहरी,राज कुमार जायसवाल,राहुल चौरसिया,संजय कुमार,मुकेश जायसवाल,जय किसन प्रजापति आदि सामिल रहे।



