विंढमगंज, सोनभद्र। विकास खण्ड दुद्धी के अंतर्गत न्याय पंचायत स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय फुलवार के बालक- बालिकाओं ने प्रथम स्थान प्राप्त कर आज ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया है।

प्राथमिक विद्यालय फुलवार के प्रधानाध्यापक राममूरत बैश्य ने बताया कि अनिल कुमार,पवन कुमार, पंकज कुमार,सूरज, इतिहास, बैभव, अंशु, विक्की ने कबड्डी में सेकेंड स्थान प्राप्त किये हैं और न्याय पंचायत स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में 50मीटर व 100 मीटर की दौड़ में प्रतिभा यादव पुत्री संदीप यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय के समस्त गुरुजनों ,माता पिता व गाँव का मान बढ़ाया हैं। ग्राम प्रधान दिनेश कुमार यादव ने आज विद्यालय प्रांगण में सभी बच्चों को मेडल दे कर उत्साह बढ़ाया है। ग्राम प्रधान ने बताया कि ऐसे विद्यार्थियों पर हम सभी को गर्व है।जो अपने माता पिता के साथ साथ गाँव का भी नाम रोशन किया है।



