शक्तिनगर, सोनभद्र। कोविड महामारी के दौरान साहसपूर्वक और समर्पण के साथ निरंतर बिजली उत्पादन की समग्र प्रक्रिया में योगदान देने, निर्बाध विद्युत उत्पादन सुनिश्चित करने एवं कोविड के दौरान सर्वोत्तम मानव सेवा का उदाहरण पेश करने वाले कार्मिकों श्री रोहिणी प्रसाद पटेल, श्री अमरदीप राठौर, श्री चंद्रकांत मिश्रा, श्री राजीव पटेल, श्री एससी सिंह, श्री राधे श्याम विश्वकर्मा, डॉ ब्रजलाल, श्रीमति के ए. सरममा, श्री सुधीर राणा, श्री आशुतोष कुमार, श्री नरेश कुमार, श्री कुतार्था साहू को एक विशेष समारोह में श्री बसुराज गोस्वामी, मुख्य महाप्रबंधक एवं वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर श्री बसुराज गोस्वामी, मुख्य महाप्रबंधक, (सिंगरौली) द्वारा सिंगरौली सुपर थर्मल विधयुत गृह को पब्लिक रिलेशन काउंसिल ऑफ इंडिया (पीआरसीआई) से 15वें वार्षिक ग्लोबल कम्युनिकेशन कानक्लेव में प्राप्त अवार्ड वितरित किए गए। ज्ञात हो कि एनटीपीसी सिंगरौली ने क्राइसिस मैनेजमेंट कम्युनिकेशन में कांस्य पदक, कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी कैंपेन में कांस्य पदक, पर्यावरण जागरूकता पर सर्वश्रेष्ठ कहानी के लिए चाणक्य अवार्ड और कॉरपोरेट फिल्म, डिजिटल न्यूजलेटर और सार्वजनिक क्षेत्र में कोविड प्रबंधन के लिए सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया है।

इस अवसर श्री सी एस श्रीनिवास, महाप्रबंधक (प्रचालन व अनुरक्षण), एस के खरे महाप्रबंधक (चिकित्सा), के गोपाला कृष्ण, (ऐश हैंडिलिंग ), अपर महाप्रबंधकगण एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे एवं सभी ने विजेता कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन श्री ओम प्रकाश वरिष्ठ प्रबंधक, राजभाषा (मानव संसाधन) द्वारा किया गया।



