डाला, सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे मादक पदार्थ व नशा के रोकथाम हेतु अभियान के तहत डाला चौकी क्षेत्र में पुलिस ने अवैध कच्ची शराब के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

डाला चौकी प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर मंगलवार की देर शाम कजरहट चौराहा लगभग आठ बजे 20-20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ दो अभियुक्त राजेंद्र पुत्र शंकर निवासी चूड़ीगली व प्रदीप पुत्र रामअशीष निवासी मलिन बस्ती थाना चोपन को गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया। टीम में मनोज कुमार ठाकुर चौकी प्रभारी, हे0का0अशोक कुमार, का0 रविकान्त मौजूद रहे।



