• छात्र की माँ ने पुलिस अधीक्षक से सुरक्षा की लगाई गुहार
राम अनुज धर द्विवेदी
रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र। जनपद मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज रेलवे फाटक के पास स्कूल से घर जा रहे कक्षा 8 के छात्र पर बाईक सवार युवकों ने मंगलवार शाम हमला कर दिया। कुछ महिलाओं ने जब हमलावरों को दौड़ाया तो वह भाग निकले घायल छात्र का उपचार एक निजी चिकित्सालय में कराया गया। छात्र की माँ ने पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर सुरक्षा की गुहार लगाई है।

बताया गया कि रावटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र के लखनपुरवा गांव निवासी शुभम सोनी सन्त जेवियर स्कूल में कक्षा 8 में पढ़ता है। मंगलवार को वह स्कूल से छुट्टी होने के बाद घर जा रहा था। इसी बीच बगैर नम्बर प्लेट की पल्सर मोटरसाइकिल से तीन लड़को ने उसे घेर लिया ।

इसी बीच दो और लड़के आ गए और शुभम सोनी को मारना शुरू कर दिए। इसी बीच दो लड़कों ने उसके सर पर पत्थर से हमला कर दिया। पांच लड़को द्वारा एक लड़के की पिटाई होते देख आस पास की महिलाओं ने दौड़ा लिया इस पर वह सभी भाग निकले। इसी बीच वहां बगल के गांव का एक युवक पहुंच गया और उसने शुभम का उपचार एक निजी चिकित्सालय में कराया।
बुधवार को शुभम की माँ ने पुलिस अधीक्षक को रजिस्टर्ड पत्र भेजकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। पीड़ित की माँ ने पत्र में बताया है कि गांव के कुछ लोग उसी दिन धमकी दिए थे।



