वाराणसी। क्षेत्रीय पुरातत्त्व इकाई वाराणसी, इन्टेक वाराणसी अध्याय और क्षेत्रीय अभिलेखागार, संस्कृत विभाग उ०प्र० के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित विश्व धरोहर सप्ताह के अन्तर्गत सोमवार को काशी की रामलीला पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी और व्याख्यान का आयोजन किया गया। छायाचित्र प्रदर्शनी में वाराणसी के प्रसिद्ध छायाकार विनय रावल और बलराम यादव द्वारा काशी की रामलीला के चित्रों का मनोहारी प्रदर्शनी लगाई गई। रामलीला के विविध प्रसंगों और पात्रों के चित्रों को दर्शकों ने खूब पसंद किया। प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रसिद्ध छायाकार डॉ० गौतम चक्रवर्ती और कलाविद प्रो० मारूति नंदन प्रसाद तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर किया। तदोपरांत प्रो० मारूति नन्दन प्रसाद तिवारी ने व्याख्यान प्रस्तुत किया।

व्याख्यान में डॉ० तिवारी ने कहा कि काशी में रामलीला आज भी अपने गौरवशाली रूप में प्रस्तुत की जा ती है। मेधाभगत, गोस्वामी तुलसीदास जी द्वारा प्रारंभ रामलीला काशी के लक्खा मेले में सम्मिलित की जाती है। पारम्परिक रूप से रामलीला का आयोजन काशी की विशेषता है।
वही कार्यक्रम का संयोजन अशोक कपूर संयोजक इन्टैक वाराणसी अध्याय ने किया।

अतिथियों का स्वागत दीपक मधोक, निदेशक, सनबीम ग्रुप आफ एजुकेशनल इंस्टीट्यूट तथा धन्यवाद ज्ञापन अशोक कपूर ने किया। इस अवसर पर डॉ० गौतम चक्रवर्ती, विनय रावल, बलराम यादव, हर्ष मधोक, प्रेरणा शर्मा, प्रतिमा, अनिल केशरी, भावना सिन्हा, आनन्द कुमार पाल, पंचबहादुर, प्रदीप, मनोज कुमार, श्रीकृष्ण सहित आदि लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहें।



