संस्कृति लाइव संवाददाता, वाराणसी। क्षेत्रीय पुरातत्त्व इकाई वाराणसी, इन्टेक वाराणसी अध्याय और क्षेत्रीय अभिलेखागार, संस्कृति विभाग उ०प्र० के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित विश्व धरोहर सप्ताह के अन्तर्गत आज रविवार को विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्रातः काल में अस्सी से निवाला घाट तक फोटो वाक् तथा गुरुधाम मंदिर परिसर में हेरिटेज वाक का आयोजन किया गया। विविध स्कूलों के लगभग 70 से अधिक बच्चों ने वाराणसी के प्रसिद्ध छायाकार विनित शर्मा के निर्देशन में फोटो वाक किया और ऐतिहासिक स्मारकों के छायांकन का गुर सीखा।

इस क्रम में गुरुधाम मंदिर परिसर में हेरिटेज वाक में क्षेत्रीय पुरातत्त्व अधिकारी वाराणसी डॉ० सुभाष चन्द्र यादव ने गुरूधाम के ऐतिहासिक, धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को रोचक ढंग से बताया। इसके पश्चात् गुरूधाम मंदिर परिसर में विरासत पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वाराणसी के सभी विश्वविद्यालयों, कालेज और स्कूलों के लगभग 100 से अधिक प्रतिभागियों ने अपनी तूलिका से कैनवास पर विरासत को साकार किया।
कार्यक्रम का संयोजन लिटिल फ्लावर हाऊस की उप निदेशक अदिति गुलाटी ने किया। इसके साथ- साथ छायाचित्र प्रदर्शनी और अभिलेख प्रदर्शनी का भी दर्शकों ने सराहा। वही अतिथियों का स्वागत अशोक कपूर, संयोजक, इन्टैक वाराणसी अध्याय तथा धन्यवाद ज्ञापन क्षेत्रीय पुरातत्त्व अधिकारी वाराणसी डॉ सुभाष चन्द्र यादव ने किया। इस अवसर पर डॉ० गौतम चक्रवर्ती, विनित शर्मा, डॉ स्वतंत्र कुमार सिंह, अनिल केशरी, भावना सिन्हा, आनन्द कुमार पाल, पंचबहादुर, प्रदीप, मनोज कुमार, श्रीकृष्ण सहित आदि लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहें।

