•जेसीबी पूरी तरह से हुई छतिग्रस्त ड्राइबर बुरी तरह घायल
• मालगाड़ी के इंजन का पहिया उतरा व सात स्पेन का इलेक्ट्रिक वायर हुआ छतिग्रस्त
विंढमगंज, सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के महुआरिया रेलवे स्टेशन से दुद्धी की ओर कनहर पुलिया के पास देवढी ग्राम पंचायत से होकर गुजरने वाली रेल मार्ग पर स्थित रेलवे गेट नंबर 55 से लगभग 1:00 बजे एक चैनवाली जेसीबी मशीन पार कर ही रही थी कि जेसीबी का चैन बीच ट्रैक में फंस गया। इसी समय विंढमगंज से दुद्धी की ओर जा रही मालगाड़ी से जोरदार टक्कर हो गई जिससे जेसीबी फुटबॉल की तरह बीच ट्रेक से किनारे फेंका गई व मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतर कर गिट्टी व रेल लाइन में फंस गई टक्कर इतनी जोरदार थी कि आवाज सुनकर पास पड़ोस के दर्जनों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।

मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने कहां की टक्कर होने के पूर्व जेसीबी का ड्राइवर धर्मेंद्र गुप्ता उम्र 35 वर्ष अपनी जांन बचाने के लिए गाड़ी से कूद गया। जिसके कारण उसका पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया है। जिसे तत्काल स्थानीय लोग उपचार हेतु लेकर के गए हैं। टक्कर होने के बाद गेट पर तैनात अभिषेक कुमार सहित रेल कर्मचारी भी मौके से फरार हो गया है। दुर्घटना की खबर जैसे ही महुआरिया रेलवे स्टेशन के कर्मचारी को हुई मौके की ओर पहुंची ही रहे थे। माल गाड़ी के पायलट ने मीडिया के सवाल का जवाब देने से बचते हुए शिर्फ़ इतना कहा कि गेट खुला था। जिससे दुर्घटना हुआ। बाकी कुछ भी नही बता सकते हैं, ऊपर से मना हैं।



