डाला, सोनभद्र। स्थानीय चौकी क्षेत्र के बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब ओबरा एसडीएम समेत खनन अधिकारी की टीम ने 14 क्रेशर प्लांट पर कार्रवाई करते हुए सीज कर दिया । राजवस्य विभाग की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को रात लगभग 8:00 बजे क्रेशर प्लांट पर छापेमारी कर पहले ओवरलोड गिट्टी एवं एम एम 11 ना देने पर कारवाई किया गया।

राजवस्य विभाग की टीम पहुंचते ही सभी क्रेशर प्लांट को ताला बंद कर फरार हो गए वहीं ओबरा एसडीएम जितेंद्र सिंह ने बताया कि बिना परमिट के गिट्टी, भस्सी का परिवहन अवैध है और पिछले कई दिनों से बिना परमिट के ट्रको से ढुलाई पर कई गाड़ियों को पकड़ कर उस पर कार्रवाई भी किया गया था। वाहन चालकों द्वारा बताया गया था कि जिस क्रशर प्लांटों से गिट्टी बस्सी लोड किया गया है वहीं से प्रपत्र नहीं दिया गया।

जिसके बाद ट्रक चालकों को निशानदेही पर बिना प्रपत्र के गिट्टी बस्सी लोडिंग का परिवहन करने के मामले में संबंधित क्रशर प्लांटों को नोटिस जारी किया गया था। जिसके बाद 14 क्रेशर प्लांट को सीज किया गया है। बंटी स्टोन, जिंदल क्रेशर, विक्रम सेवा समिति, मनीष स्टोन, भगवंती, बड़बड़िया, वैभव स्टोन, गायत्री स्टोन ,योगी स्टोन, विक्रम स्टोन, बलिया स्टोन ,सिंह स्टोन पर करवाई किया गया है।
इस दौरान ओबरा एसडीएम जैनेंद्र सिंह, ओबरा तहसीलदार सुनील कुमार, खान अधिकार जनार्दन प्रसाद द्विवेदी,सर्वेयर संतोष पाल डाला चौकी प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर कार्रवाई में शामिल रहे।



