विमल अग्रवाल
राबर्ट्सगंज, सोनभद्र। लायंस क्लब राबर्ट्सगंज ने दिवंगत हुए उपमण्डलाध्यक्ष पी० के० सिंह को श्रंधान्जली अर्पित कर दो मिनट का मौन रख गत् आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया। इस अवसर पर अध्यक्ष किशोरी सिंह ने कहा कि पी० के० सिंह मृदुभाषी व कर्मठ थे। पूर्व मण्डलाध्यक्ष हरीश अग्रवाल ने कहा कि एक अच्छा लायन नेता हमने खो दिया। जोन चेयरपर्सन दया सिंह ने कहा कि लायन्सवाद को एक अच्छा नेतृत्व करने वाला मिला था। जिनकी कमी हमें हमेशा मर्माहत करेगी। सचिव विमल अग्रवाल ने कहा कि वह सदैव याद किए जाएंगे। इस मौके पर अशोक गुप्ता, परमेश जैन, सुशील पाठक, राधिका सिंह, अभय सिंह, सुभाष, आशु सिंह सहित आदि लोग मौजूद रहे।



