संस्कृति लाइव संवाददाता, करमा (सोनभद्र): विकास खण्ड करमा के राजकीय धान क्रय केंद्र करमा सहकारी संघ व राजकीय धान क्रय केंद्र केकराही का विशेष सचिव युवा कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार आनंद कुमार सिंह द्वारा गुरुवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान धान खरीद की स्थिति, उसके मानक एवम् अब तक हुई खरीद की जानकारी करमा सहकारी समिति व केकराही समिति पर प्राप्त किए।

इस दौरान कर्मा थाना प्रभारी प्रदीप सिंह पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। विशेष सचिव ने सहकारी समिति पर कार्यरत कर्मचारियों को मानक के अनुसार धान खरीद करने व किसानों को अकारण किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न होने पाएं के लिए निर्देशित किया। उक्त अवसर पर बिपणन अधिकारी संजय पांडेय, पी.सी.एफ. प्रबंधक धीरेंद्र प्रताप सिंह आदि लोग मौजूद रहे।



