संस्कृति लाइव संवाददाता, डाला, (सोनभद्र): चोपन थाना क्षेत्र के जवारीडाड़ के पास दो कारों की आपस में जोरदार टक्कर हो जाने से पांच कार सवार गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना के सम्बंध में कार सवार निवासी पिपरी डॉ0 के.के. सिन्हा (65) ने बताया कि हम अपनी कार से पत्नी लक्ष्मी (62) एवं पुत्री मंजरी (22) के साथ पिपरी से वाराणसी जा रहे थे कि सामने से रॉन्ग साइड एकाएक कार सामने से आ गई जिसके कारण यह घटना हुई हैं।

वही दूसरी कार सवार बृजेश पासवान (22) पुत्र श्यामनन्द पासवान निवासी दहल दुर्गावती कैमूर बिहार, राजू यादव (23) पुत्र रमेश यादव निवासी दहल दुर्गावती कैमूर बिहार दोनों गम्भीर रूप से घायल थे।

स्थानीयों एवं राहगीरों की मदद से डॉयल 112 न0 व डॉयल 108 न0 को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही डॉयल 112 व डॉयल 108 न0 एम्बुलेंस मौके पर पहुँचकर पहले दो गम्भीर घायलों को चोपन सीएचसी भेज दिया गया और दूसरी डॉयल 108 न0 एम्बुलेंस घायल डॉ के.के.सिन्हा को घायल पत्नी व पुत्री के साथ सीएचसी चोपन भेज दिया गया। जहाँ डॉक्टरों द्वारा घायलों की गम्भीर स्थिति देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
वही जा रहे दुद्धी विधायक हरीराम चेरो ने भी अपनी वाहन को रोककर घायलों को अस्पताल भेजवाने में मदद किया। मौके पर चोपन पुलिस एवं हाथीनाला थानाध्यक्ष रविन्द्र प्रसाद मय फोर्स के साथ पहुँचकर घायलों को अस्पताल भेजवाया।



