संस्कृति लाइव संवाददाता, करमा (सोनभद्र): करमा पुलिस ने पिकअप वाहन से वध के लिए ले जा रहे 7 गोवंश को कराया मुक्त पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में गोवंश तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने व उसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 17.11.2021 को थाना करमा पुलिस द्वारा केकराही बाजार में क्षेत्र भ्रमण गस्त के दौरान समय लगभग 01.30 बजे 01 अदद पिकअप वाहन से वध हेतु ले जाये जा रहे 07 राशि गोवंश को बरामद कर मुक्त कराया गया।

सूत्रों द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार पशु तस्कर पुलिस से बचने हेतु वाहन तेज चला रहे थे। वाहन की गति तेज होने के कारण बस से टकरा गई। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई बस सवार घायल नहीं हुआ।

गोवंश को तस्करी के लिये ले जा रहे अभियुक्तगण अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकले। जिसके सम्बन्ध में थाना करमा पर मु.अ.सं. 132 / 21 धारा 3 , 5A , 5B , 8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम तथा 279,427 भादवि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।



