• 5 ब्लॉकों, 37 मण्डलों, 391 ग्राम पंचायतों के 1060 गाँवों तक पहुंचने के लिए बनी रचना
• तिरंगा यात्रा -20 नवंबर से भारतमाता की झांकी एक दिसंबर से मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी
मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी
सोनभद्र। भारत की स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव आयोजन समिति सोनभद्र के जिला संयोजक भोलानाथ मिश्र ने मंगलवार को पत्र- प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए अमृत महोत्सव के उद्घाटन से लेकर समापन तक के कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला ।

उन्होंने बताया कि नगवां ब्लॉक का सेमरिया विद्यालय
परिसर, चतरा का मंडी समिति रामगढ़ , रॉबर्ट्सगंज ब्लॉक व नगर का राजा शारदा महेश इण्टर कालेज रॉबर्ट्सगंज में ,
घोरावल ब्लॉक का धर्मशाला प्रांगण शिवमन्दिर परिसर घोरावल और करमा
ब्लॉक का चंद्रगुप्त मौर्य इण्टर कालेज के सामने के प्रांगण में भव्य उदघाटन समारोह 19 नवंबर को 12 बजे से 02 बजे तक आयोजित होगा।

उन्होंने यह भी बताया कि कुल पांच ब्लॉकों, 37 न्याय पंचायतों, 391 ग्राम पंचायतों क 1060 राजस्व गाँवो तक पहुँच कर भारत के गौरवशाली इतिहास की याद दिलानी है । 20 नवंबर से 30 नवंबर तक ‘तिरंगा यात्रा’ और एक दिसंबर से 16 दिसंबर तक ‘भारत माता की झांकी’ के साथ गांव- गांव जन जागरण का अभियान चलेगा । 19 दिसंबर को जिले का एक साथ रॉबर्ट्सगंज में समापन होगा। समारोह में सामूहिक वंदे मातरम गायन होगा ।
जिला संयोजक श्री मिश्र ने कहा कि 1498 से 1947 तक के संघर्ष की स्वाभिमानी गाथा व भारत के गौरवशाली अतीत तथा सोनभद्र के सेनानियों और आदिवासियों के योगदान को वक्ता निर्धारित समय व विषय पर अपने विचार रखेंगे ।
