संस्कृति लाइव संवाददाता,रॉबर्ट्सगंज (सोनभद्र): मारवाड़ी युवा मंच सोनभद्र की एक बैठक मंच के महामंत्री शिखर केडिया के प्रतिष्ठान पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे मारवाड़ी युवा मंच के उपाध्यक्ष सचिन अग्रवाल ने कहां कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर नगर के मध्य स्थित राम सागर जलाशय पर देव दीपावली के कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 19/11/2021 को शाम 5:00 बजे किया जाएगा।

मंच के महामंत्री शिखर केडिया ने बताया कि हर वर्ष मंच द्वारा देव दीपावली का आयोजन किया जाता है इसी क्रम में इस वर्ष भी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सभी नगर वासियों से अपील किया है कि अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं। वही बैठक में सर्वसम्मति से कार्यक्रम के संयोजक राकेश जालान को बनाया गया।

आयोजित बैठक में मुख्य रूप से मारवाड़ी युवा मंच सोनभद्र के पूर्व अध्यक्ष पंकज कनोडिया, रवि केजरीवाल, मनोज, परशुराम पुरिया, नीरज केजरीवाल, अनुज केडिया, तरुण केडिया, विकास चौधरी, सौरभ चौधरी, सुमित चौधरी, आशीष जालान सहित आदि लोग उपस्थित रहे। उक्त बैठक की जानकारी मंच के शाखा मीडिया प्रभारी हिमांशु केजरीवाल ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दिया।
