हर्षवर्धन केसरवानी
सोनभद्र। देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी / जिला बाल संरक्षण अधिकारी पुनीत टण्डन के निर्देश पर जनपद मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज के उरमौरा में संचालित संस्था बालिका बाल गृह मे बाल दिवस के उपलक्ष्य में खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाली बालिकाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

वही महिला शक्ति केंद्र से डिस्ट्रिक्ट को ऑर्डिनेटर साधना मिश्रा द्वारा बताया गया कि बाल अधिकार सप्ताह के संबंध में निदेशालय द्वारा जारी पत्र के क्रम में आज दिनांक 14 नवंबर 2021ज् से लेकर 20 नवंबर 2021 तक जनपद में संचालित बाल गृहों एवं जनपद स्तर पर विभिन्न स्थानो पर कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। साथ ही मुख्यमंत्री बाल सेवा योजन कोविड 19, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजन सामान्य , प्रधानमंत्री देख- रेख योजना का भी विशेष रूप से प्रचार- प्रसार करते हुये बच्चों का चिन्हाकन कर आवेदन भरवाये जायेगे।

आयोजित कार्यक्रम में महिला थाना प्रभारी संतु सरोज, महिला शक्ति केंद्र से डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सीमा द्विवेदी, साधना मिश्रा व जिला बाल संरक्षण इकाई से सामाजिक कार्यकर्ता रोमी पाठक, वीणा राव, ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे, संस्थाध्यक्ष उर्मिला पांडे, संस्था अधीक्षिका नीलम सिंह सहित आदि उपस्थित रहे।


