संस्कृति लाइव संवाददाता, डाला (सोनभद्र):हाथीनाला थाना क्षेत्र के बेल्हत्थी टोला खरछनवा में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई लड़ाई में दोनों पक्षों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को हाथीनाला थाना क्षेत्र के बेल्हत्थी टोला खरछनवा में जमीन कब्जाने को लेकर दो पक्षों में झड़प होना शुरू था और इस घटना की सूचना मिलते ही एसएसआई राजेश कुमार यादव अपने हमराही का० विनोद गुप्ता मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए।

जमीन के विवाद को देखते हुए प्रथम पक्ष रामकिशन पूत्र स्व बिगन निवासी बेल्हत्थी टोला खरछनवा के साथ परिजन एवं द्वितीय पक्ष के हीराशाह पुत्र रामधारी निवासी खरछनवा के साथ परिजन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए धारा 151 एक्ट तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। वहीं इस क्रम में भविष्य में शांति व्यवस्था के मद्देनजर व आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को सकुशल संपन्न कराने हेतु रामकिशन के पक्ष से कुल 8 लोगों पर एवं हीरासाह के पक्ष कुल 6 लोगों पर चलानी कारवाई करते हुए 151/107/116 धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेजा गया।



