सोनभद्र। जनपद के बेसिक शिक्षा विभाग के बच्चों में खेल भावना को विकसित करने एवं ग्रामीण अंचलों में छिपी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में शिक्षा क्षेत्र घोरावल के न्यायपंचायत लहास में शनिवार को न्यायपंचायत स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को किया गया। घुवास खेल मैदान परिसर में सुबह से ही क्षेत्र के सबसे बड़े न्याय पंचायत के कुल 40 परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक व प्रतिभागी छात्र प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु इकट्ठा होने लगे।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य एवं जिला शिक्षा समिति के सभापति नीरज श्रीवास्तव ने वाग्देवी सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण कर की।
विद्यालय की छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर मुख्य अतिथि एवं अन्य सभी अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि नीरज श्रीवास्तव ने मशाल प्रज्ज्वलन किया जिसे लेकर धावक द्वारा मैदान का चक्कर लगाते हुए प्रतियोगिता शुरू की। इस दौरान जिला शिक्षा समिति के सभापति नीरज श्रीवास्तव ने प्रतिभागियों का उत्साह बढाते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर मे स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। खेल बच्चों में स्वास्थ्य के साथ स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को भी जन्म देती है। खेल प्रतियोगिता में बच्चों ने विभिन्न कैटेगरी में दौड़ प्रतियोगिता, कबड्डी, गोला फेक, डिसकस थ्रो आदि खेलों में जोर-आज़माईश का प्रदर्शन किया।

सैकड़ों की संख्या में उपस्थित जन उनका उत्साहवर्धन करते रहे। देर शाम तक चली खेल प्रतियोगिता के अंत मे विशिष्ट अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी, घोरावल अशोक सिंह द्वारा प्रथम स्थान पर रहे बच्चों को पुरस्कृत किया गया। बता दें कि इसमें चयनित बच्चों द्वारा ब्लॉक स्तरीय एवं जिला स्तरीय स्तर पर प्रतिभाग किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन दिवाकर तिवारी ने किया।
इस मौके पर सौरभ कार्तिकेय श्रीवास्तव, संजय मिश्रा, रजनीश श्रीवास्तव, नंदकुमार शुक्ल, उदय लहरी, हिमांशु मिश्र, अवधेश कुमार, श्यामनारायण, प्रद्युम्न, बृजेश, प्रभाशंकर, रमेश, प्रवीण सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे।


