संस्कृति लाइव संवाददाता,दुद्धी (सोनभद्र): विकास खण्ड दुद्धी के नवाचारी शिक्षक डॉ० रमेश कुमार को राज्य स्तरीय शैक्षिक कार्यशाला जौनपुर में उनके नवाचारी प्रस्तुति एवं बेसिक शिक्षा विभाग में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।

बेसिक शिक्षा विभाग एवं एडुस्टफ टीम के द्वारा आयोजित कार्यशाला के मुख्य अतिथि श्री मनीश वर्मा जिलाधिकारी महोदय जौनपुर ,अवध किशोर सिंह मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक वाराणसी मण्डल, डॉ गोरख नाथ पटेल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जौनपुर, श्री राकेश सिंह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वाराणसी, श्री मती प्रीति श्रीवास्तव संयोजक एडुस्टफ जौनपुर के द्वारा डॉ रमेश कुमार को सम्मानित किया गया।डॉ रमेश कुमार द्वारा कार्यशाला में अपनी शानदार प्रस्तुति दी गई।

जिसका विषय था ” नवाचारी शैक्षिक प्रयास एवं बच्चों के नैतिक मूल्यों का विकास ” जो कि जौनपुर में दिनांक 8 व 9 नवंबर को पूर्वांचल विश्व विद्यालय में हुआ। डॉ रमेश कुमार के साथ सोनभद्र के कुल चार शिक्षक और संम्मानित हुए जिसमें श्री सूर्य प्रकाश ,श्री राम किशुन, श्री दीन बंधु त्रिपाठी और श्री सुनील कुमार माथुर जी है।

डॉ० रमेश कुमार दुद्धी से इकलौते शिक्षक हैं जिनका चयन हुआ है।कार्यशाला में पूरे प्रदेश से 124 शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया।
डॉ रमेश कुमार की इस उपलब्धि पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री हरिवंश कुमार ,खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री आलोक कुमार , ARP श्री मनोज जायसवाल (दुद्धी), ARP श्री श्रवण कुमार (दुद्धी),ARP श्री संतोष सिंह (दुद्धी) आदि ने बधाई दी।

