डाला, सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के गुरमुरा में चार दिन पूर्व रात्रि के समय घटित दुर्घटना में मृतक की पत्नी फूलझरिया निवासी सेमरिया थाना बभनी के तहरीर पर शनिवार को नाम-पता अज्ञात ट्रक चालक के विरूद मुकदमा पंजीकृत हुआ है। दिए तहरीर में फूलझरिया ने बताया है कि सात-आठ की संख्या में सामिल लोगों के साथ उसका पति जगसाह पुत्र शिवमंगल भी पिकप पर सवार होकर चन्दौली-टकटकपुर जा रहे थे। तभी गुरमुरा पहुचते ही पिकप के पीछे तेज रफ्तार में आ रही ट्रक ने पिकप को धक्का मार दिया।जिससे पिकप पलट गया। जिसमें बैठे लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायलो में सामिल जग साह को जिला अस्पताल से वाराणसी ले जाया जा रहा था। तभी उसकी मौत हो गई।






